ज्योतिषी
आज का राशिफल 30 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
paliwalwaniमेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आने वाला है. पहले किये गये कार्यों में सकारात्मक परिणाम आज आपको मिलेगा. आज अपना धैर्य बनाये रखें और समय के साथ चलें. अपने जज़्बात क़ाबू में रखें अच्छा रहेगा. आज आपको तरक्की के नये रास्ते मिलेंगे. दिक्कतों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. इस राशि के लोगों को आज जीवनसाथी से किसी जरूरी काम में मदद मिलेगी, जिससे काम सरलता से पूरा हो जायेगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है. बिजनेस मे बढ़ोत्तरी के लिये आज आपके दिमाग में जो भी उपाय आयेगा वो कारगर साबित होगा. पुराने किये हुये कार्यो का आज अच्छा परिणाम मिलने वाला है. साझेदारी करना आज आपके लिये फायदेमंद रहेगा. जमीन से जुड़ा कोई बड़ा मामला सुलझ जायेगा. आज ऑफिस के कार्यों से लाभ होने की सम्भावना बन रही है. करियर में आज कुछ अच्छे बदलाव होने वाले हैं. जिससे मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन नई सौगात लेकर आयेगा. कारोबार में वृद्धि के लिये आज का दिन शुभ है. पहले से बनी योजनाओं को लागू करना आज ठीक रहेगा. इस राशि के जो लोग पयर्टन के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ मिलने वाला है. आज आप काम के प्रति सचेत रहें, कोई विरोधी आपके व्यापार को नुकसान पहुंचाने की नकामयाब कोशिश कर सकता है. छात्रों को आज प्रोजेक्ट पूरा करने में बड़ी बहन का सहयोग प्राप्त होगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. इस राशि के कारोबारी अपनी प्लानिंग गुप्त रखेंगे तो सफलता जरूर हासिल होंगी. आज किसी काम में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें, इससे आप नुकसान से बचे रहेंगे. आज शाम को बच्चों के साथ खेलने से मानसिक तनाव कम होगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. इस राशि के नवविवाहित आज कहीं बाहर डिनर करने जायेंगे. लवमेट्स एक दूसरे की कद्र करेंगे.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिये आज का दिन अचानक धनलाभ करायेगा. इस राशि की महिलाओं को आज जीवनसाथी से सरप्राइज मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जायेगा. आज आपको अपने दोस्तो से बाते शेयर कर के अच्छा महसूस होगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. बच्चे पिता से किसी खिलौने को खरीदने की जिद करेंगे. मेडिकल क्षेत्र से जुडे लोगो को फायदा होगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिये अच्छा रहने वाला है. आज आपके काम में आत्मविश्वास की झलक दिखाई देगी. आज आप दूसरों को अपनी बातों से आकर्षित कर लेंगे. कोई रुका हुआ काम अपनों की मदद से पूरा हो जायेगा. इस राशि के छात्रों को आज प्रतियोगी परीक्षा से संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. विवाहित आज जीवन साथी की बात मानेंगे तो रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. विरोधी पक्ष आज आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन किस्मत आपका पूरा साथ देगी. पार्टनर आज कुछ ऐसा काम भी कर सकते हैं, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा. कारोबार में आज कुछ ऐसी बाते सामने आएंगी जो भविष्य में फायदेमंद रहेगी. किसी नये काम की शुरुआत करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा. धनलाभ के नये आसार बनेंगे. इस राशि के इंजीनियर्स के लिये आज का दिन अच्छा है. आज किसी कॉलेज से आपको टीचिंग के लिये ऑफर मिलने वाला है.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका मन अध्यात्म में अधिक लगा रहेगा. आज कोई व्यक्ति आपके करियर के लिए खास साबित होगा. सही दिशा में मेहनत करेंगे जिससे ज्यादा काम निपटा लेंगे. आज किसी संस्था द्वारा आपको सम्मानित किया जायेगा. नौकरी कर रहे लोगो का आज प्रभाव जमेगा. किसी नये व्यापार में माता-पिता की राय कारगर साबित होने वाली है. दुसरे शहर में रहकर शिक्षा ग्रहण रहे छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलने वाली.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका दिन अच्छा रहेगा. अगर आज कहीं यात्रा पर जा रहे है तो फायदा होने वाला है. आज आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा. आपका आकर्षक व्यक्तित्व सभी को अपनी तरफ़ खींचेगा. अगर आज कोई नया मकान खरीदना चाह रहे हैं तो आज का दिन आपके लिये शुभ है. आज दूर का कोई रिश्तेदार आपसे मिलने घर आयेगा. आज रुके हुये सभी कार्य पूरे हो जायेंगे. आस-पास के लोग आज आपसे खुश रहेंगे.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. इस राशि के लोग आज समझदारी से काम करेंगे तो आपको फायदा जरूर होने वाला है. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है. पदोन्नति के अवसर मिलने के आसार बन रहे हैं. मुश्किल परिस्थिति में आज किसी मित्र का सहयोग प्राप्त होगा. जिससे दोस्ती में और भी मजबूती आयेगी. आज का दिन समझ-बूझ कर क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आवश्यकता न हो.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. किसी काम से आज आपको बड़ा फायदा होने वाला है, साथ ही अधूरा काम पूरा हो जायेगा. आज कुछ निजी काम में बहन का सहयोग उम्मीद से अधिक मिलने वाला है. आज जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफा देने का मन बनायेंगे. इससे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. ऑफिस में आज आपकी परफॉरमेंस देखकर बॉस आपकी पदोन्नति की बात करेंगे. साथ ही आपकी सैलरी में बढ़ोतरी भी करेंगे.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपकी सेहत पहले से बेहतर होगी. आज आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. साथ ही रिश्ते में और मिठास बढ़ेगी. आज आपको कुछ अप्रत्याशित धन प्राप्त होने वाला है, जिसका इंतजार आप लम्बे समय से कर रहे थे. दोस्तों के साथ हंसी-मजाक में समय बीतेगा. आज खुद को व्यर्थ के कामों से दूर रखें, वरना आपका अधिक समय फिजूल के कामों में निकल जायेगा. दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बनी रहेंगी.
Paliwalwani.todayshoroscope 30.December.2023
अन्य खबर भी पढ़े : •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
- क्यों बंद होते हैं शुभ कार्य : खरमास 16 दिसंबर से शुरू, क्यों खरमास को मानते है, अशुभ और किन कामों पर लग जाता है विराम
- Health Tips : कई दिनों से पेट नहीं हो रहा साफ, गंदगी का बोझ बढ़ रहा है, इन 4 आयुर्वेदिक नुस्खों का करें सेवन बॉडी के साथ दिमाग भी होगा हल्का
- Aries Yearly Horoscope 2024 : मेष राशि वालों को होगा आकस्मिक धनलाभ, पदोन्नति के भी योग, जानें साल 2024 का आर्थिक और करियर राशिफल
- Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
- सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
- सनातन का “श्राप” कांग्रेस को ले डूबा - आचार्य प्रमोद कृष्णम
- 2024 Horoscope : 2024 में शनि नहीं बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा बड़ा धन लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान
- Toll Tax Rules : यदि आप इन पांच श्रेणियों में आते हैं तो टोल टैक्स देने की नहीं है जरूरत, जानें क्या है आपका अधिकार