ज्योतिषी
आज का राशिफल 21 फरवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : परेशानी का हल निकलेगा, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे
paliwalwaniPaliwalwani.todayshoroscope:21.february.2024
मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। चार पहिया का बिजनेस कर रहे लोगों को बड़ा मुनाफा होगा। ऑफिस में कुछ नए लोगों से मुलाकात होने से आपको बड़े फायदे होंगे। आपके सोचे हुए काम अवश्य ही पूरे होंगे। छात्रों के अंदर कॉम्पिटिशन के प्रति जागरूकता पैदा होगी। करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आज आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी।
भारत सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन आज आप अपने व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश करेंगे। लेकिन पैसों की चिंता आपको थोड़ा परेशान कर सकती है , खर्चो पर काबू बनाये रखें| आपके कुछ काम देर से पूरे होंगे। ऑफिस में सबके साथ अच्छे से पेश आएं, आपके लिये फायदेमंद होगा। माता-पिता आपको अपने साथ किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए ले जायेंगे| आप अपनी काबिलियत को रचनात्मक तरीके से प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे। सबके साथ रिश्ते बेहतर होंगे।
indore news : शहर के 350 श्रद्धालु पुरी एवं ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर प्रस्थित
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपकी जिंदगी में होने वाला बदलाव आपके फेवर में रहेंगे। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा , आप किसी नये कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। आज सीनियर्स की मदद से आपके बचे हुए काम पूरे हो जायेंगे। करियर के मामले में सब कुछ अच्छा रहेगा। आज आपकी करियर को लेकर कोई जरूरी प्लानिंग सफल होगी। घर में किसी जरूरी विष्य पर बात चित हो सकती है, इससे आपकी परेशानी का हल निकलेगा।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप जितनी मेहनत करेंगे उतना अच्छा फल आपको मिलेगा। आप किसी पुरानी बात को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन जीवनसाथी से बात शेयर कर के सब ठीक हो जायेगा। घर पर अचानक से कोई मरम्मत कराने की जरूरत पड़ सकती है। ऑफिस में काम का बोझ थोड़ा अधिक होगा। महिलाएं घर के काम को करते समय जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे, पुराने विवाद भी खत्म होंगे।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। आपको थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा| जरूरतमंद की मदद के लिए आप हर संभव कोशिश करेंगे। आपका पॉजिटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित कर देगा। ऑफिस के किसी काम के लिये आपको छोटी-मोटी यात्रा करनी पड़ेगी , इससे आपको फयदा भी होगा।
इन राशियों पर मेहरबान होंगे मंगल देव, रूचक योग बनने से खूब कमाएंगे धन-दौलत
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी काम में भागदौड़ थोड़ी अधिक होगी| आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में डूबे रहेंगे। छात्रो को आज कोई नया सिखने का मौका मिलेगा ,जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा। कार्यस्थल पर सहयोगी के साथ आपको अच्छा व्यवहार बनाकर रखना चाहिए। आज घर में किसी मेहमान के आने से माहौल खुशनुमा बन जायेगा। बच्चो को आज उनके मन पसंद का कुछ खाने को मिलेगा।
Bank Holiday 2024: फरवरी में 29 में से 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे फरवरी की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां आ सकती हैं। आपको अपने किसी मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मन बना सकते है। आप अपने भविष्य के बारे में अपने माता –पिता से विचार-विमर्श करेंगे| सेहत के मामले में आपको थोडी ध्यान देने की जरूरत है, लिवर से संबंधित परेशानी हो सकती है। आज आपको दोस्तों के साथ संतोष की भावना का अनुभव होगा।
चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी भी काम को करते समय आपको अपना मन शांत जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर ही लेने चाहिए। आज किस्मत के भरोसे आपको बिल्कुल नहीं रहना चाहिए। अगर आप यात्रा करने की सोच रहे है तो आप रस्ते में किसी जाम में फंस सकते है। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। कई दिनों से चली आ रही शिक्षा संबंधी परेशानियां आज दूर हो जायेगी।
गुरु करेंगे राशि परिवर्तन, ये राशियां रहेंगी बेहद भाग्यशाली, होंगी मालामाल
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन घूमने-फिरने में अधिक बीतेगा। परिवार वालों के साथ मनोरंजन के लिए कहीं दूर ट्रिप पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। व्यापारी वर्ग को अचानक से कोई बड़ा धन लाभ होने के चांस बन रहे हैं। इससे आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत रहेगा। नोकरीपैशा लोगो के आय में बढोतरी होने के योग है। आप किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने का मन बना सकते हैं। किसी भी काम में संतुलन बनाये रखने से वह काम पूरा जरूर होगा। माता-पिता का आशिर्वाद लेकर काम शुरु करने से आपका निश्चति सफलता मिलेगी।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके सामाजिक दायरे में बढ़ोतरी होगी। आज आपकी नयें लोगो से मुलाकात होगी। पड़ोसी आज किसी काम में आपकी मदद मांग सकते है। व्यवसाय के क्षेत्र में भी आपको लाभ मिलेगा। दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी| जीवनसाथी पर विश्वास बनाये रखें इससे आपके संबंध मधुर बनेंगे। आज किसी काम को नए तरीके से करने के बारे में सोचेंगे, सफलता आपके कदम चूमेगी। बड़े भाई का सहयोग आपके साथ रहेगा।
•┄┅═══❁✿❁✿❁═══┅┄•
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका कोई सोचा हुआ काम अचानक से पूरा हो जाएगा। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। ऑफिस में सीनियर्स आपकी मेहनत देखकर खुश होंगे। इस राशि के लवमेट साथ में कहीं घूमने जा सकते हैं। महिलाओं को घर का काम पूरा करने में थोडा समय लग सकता है। कोई दोस्त आज आपको बिजनेस शुरू करने का आइडिया दे सकता है। आप घरवालों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।, आपका दिन ख़ुशियों भरा बीतेगा।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे। लोग आपका खुशनुमा व्यवहार देखकर, आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे। किसी प्रिय मित्र से आपकी मुलाकात होगी। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव रहेगा। आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति के रास्ते खोल देगा। प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा, कोई अच्छी डिल हो सकती है। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे।
खूबसूरत दिखना है तो आज से अपनाएं ब्यूटी का सीटीएमपी फार्मूला, जानें क्या है ?
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
ये खबर भी पढ़े :
- Health Tips : कई दिनों से पेट नहीं हो रहा साफ, गंदगी का बोझ बढ़ रहा है, इन 4 आयुर्वेदिक नुस्खों का करें सेवन बॉडी के साथ दिमाग भी होगा हल्का
- Aries Yearly Horoscope 2024 : मेष राशि वालों को होगा आकस्मिक धनलाभ, पदोन्नति के भी योग, जानें साल 2024 का आर्थिक और करियर राशिफल
- Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
- सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
- 2024 Horoscope : 2024 में शनि नहीं बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा बड़ा धन लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान
- Toll Tax Rules : यदि आप इन पांच श्रेणियों में आते हैं तो टोल टैक्स देने की नहीं है जरूरत, जानें क्या है आपका अधिकार