ज्योतिषी

आज का राशिफल 20 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

paliwalwani
आज का राशिफल 20 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
आज का राशिफल 20 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपने निजी और कामकाजी जीवन में संतुलन बनाना सीखें. किसी भी चीज की अति हानिकारक होगी. इस सप्ताह जितना हो सके सकारात्मक रहें, मेडिटेशन करें और दिमाग को बेवजह के विचारों से मुक्‍त रखने की कोशिश करें. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन मांगलिक कामों के लिए भी अच्छा समय है. अपने करीबी लोगों और दोस्‍तों की ओर ध्‍यान दें. समस्‍याओं से बचने की बजाय उनका सामना करें और उनका हल निकालें. यह आपके व्यक्तिगत संपर्कों को मजबूत करने का समय है. नया सामान या घर खरीदने के लिए यह एक अच्छा समय है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन इस सप्ताह अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें. ताजे फलों और जूस के साथ अपने शरीर को डिटॉक्स करें. एक्‍सरसाइज के लिए समय निकालें. ढेर सारा पानी या हर्बल टी पिएं. करियर के मामले में अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नज़दीकियां आएंगे.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. आंख बंद करके किसी पर भरोसा न करें. लोग जैसे दिख रहे हैं हकीकत में वैसे नहीं हैं. दूसरों पर देखकर ही पैसा खर्च करें. बिजनेस में लाभ होगा. रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें. गिरने अथवा वाहन आदि से चोट लगने की आशंका बन रही है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आपकी मेहनत तथा प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे. पुराने गिले-शिकवे दूर करने का उचित समय है. साथ ही बिगड़े हुए संबंध भी मधुर हो जाएंगे. किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको बहुत अधिक शांति और सुकून मिलेगा. घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की मध्यस्था से संबंध मधुर बने रहेंगे. कोई भी कार्य करने से पहले उसकी सफलता सुनिश्चित करें. जल्दबाजी में लिए गए फैसले नुकसान दे सकते हैं. सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान अवश्य दें.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ अप्रत्‍याशित खर्च हो सकते हैं, इससे बचने की कोशिश करें. इस सप्ताह अपने संबंधों को बेहतर बनाएं. इस सप्ताह आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. परिवार से मिलने और किसी पार्टी में जाने की उम्‍मीद है. मेडिटेशन करें, लाभ होगा. आप अपनी ऊर्जाओं में बदलाव महसूस करेंगे और अपने सपनों के थोड़ा करीब महसूस करेंगे. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन कोई नई जिम्‍मेदारी मिलने वाली है. नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से सलाह ले लें. दूसरों से अपनी तुलना करने की बजाय अपने काम पर ध्यान दें. धैर्य और शांति से काम लेना ही बेहतर है. नया काम या किसी भी तरह की नई शुरुआत करने के लिए अच्‍छा समय है. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आलस हटाएं और पुराने काम पूरे करने पर जुट जाएं. अपने साथ कुछ समय बिताएं ताकि आप देख सकें कि आप कहां गलत हैं. नया काम शुरू करने के लिए यह एक अच्छा समय है. इस सप्ताह योजना बनाकर काम करना ही बेहतर होगा. अपने लक्ष्य पर फिर से ध्यान केंद्रित करने का समय.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुद की देखभाल करें. हो सकता है कि आप थका हुआ महसूस कर रहे हों इसलिए इस बीच कुछ ब्रेक लें. निराश और तनावग्रस्त होने के बजाय जीवन को बड़े परिप्रेक्ष्‍य में देखने की कोशिश करें. नया स्किल सीखकर खुद को बेहतर बनाएं. आपकी परेशानी का कोई खास आधार नहीं है. 

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन जल्दबाजी में कोई फैसला न लें, रुकें और देखें कि इस समय आपके विकास के लिए क्या सही है और क्या गलत. आपको अपने अतीत के कई राज पता चल सकते हैं लेकिन यह जरूरी है कि आप विवादों से दूर रहें. आपके लिए पुराने दोस्तों से फिर से मिल सकते हैं. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन इस सप्ताह पुराने दुखों को खुद पर हावी न होने दें. खुद को इनसे मुक्‍त करते ही आपकी जिंदगी सकारात्‍मकता से भर जाएगी. इसमें योग और ध्यान आपके बहुत काम आएंगे. मानसिक स्थिरता बनाए रखने के लिए ढेर सारा पानी पिएं और गहरी सांस लें. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन करियर और पैसे दोनों के मामले में भाग्‍य साथ देगा. सेहत का ध्‍यान रखें. भावनाओं के मामले में इस सप्ताह सावधान रहें. किसी स्थिति या व्यक्ति के बारे में बहुत न सोचें क्‍योंकि इससे आप परेशान ही होंगे. अप्रत्‍याशित व्‍यक्ति से मिली मदद आपके काम बना देगी. यह सप्‍ताह शांति से गुजारें और इसका उपयोग अगले साल के लिए योजनाएं बनाने में करें. 

Paliwalwani.todayshoroscope 20.December.2023

                                                                      •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

अन्य खबर भी पढ़े : 

Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर

सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!

सनातन का “श्राप” कांग्रेस को ले डूबा - आचार्य प्रमोद कृष्णम

बाबा बालकनाथ को बुलाया गया दिल्ली, क्या बाबा होंगे राजस्थान के योगी?

राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? वसुंधरा राजे के अलावा ये है 4 बड़े दावेदार

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News