ज्योतिषी

Birds Vastu Tips: घर पर इन पक्षियों का आना होता है बेहद शुभ, भरी रहती है तिजोरी, जानिए कैसे इन पक्षियों का आना देता है शुभ संकेत का असर

Pushplata
Birds Vastu Tips: घर पर इन पक्षियों का आना होता है बेहद शुभ, भरी रहती है तिजोरी, जानिए कैसे इन पक्षियों का आना देता है शुभ संकेत का असर
Birds Vastu Tips: घर पर इन पक्षियों का आना होता है बेहद शुभ, भरी रहती है तिजोरी, जानिए कैसे इन पक्षियों का आना देता है शुभ संकेत का असर

Birds Vastu Tips: कभी-कभी ऐसा होता है जब अचानक घर में कोई पक्षी आ जाता है या घर की बालकनी या गार्डन में पक्षियों की आवाज आपका मन मोह लेती है। पर क्या आप जानते हैं इन पक्षियों को देखकर आपका मन तो खुश होता ही है साथ ही साथ वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी इनका आना बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं ऐसे कौन से पौधे हैं जिनका घर में आना शुभ होता है।

बहुत शुभ होता है तोता

वास्तु शास्त्र (Birds Vastu Tips) के अनुसार घर में तोता का आना शुभ माना जाता है। कहते हैं यदि ये घर पर आए तो इससे आप पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की कृपा बनी रहती है। तोते का संबंधी कुबेर (Kuber) भगवान से माना जाता है सा​थ ही ये कामदेव का वाहन भी है। ऐसे में इसका आना आपकी लव लाइफ (Love Life) के बेहतर होने को भी दर्शाता है।

तोता के आने से मिलता है अटका हुआ धन

तोता (Parrot)  का घर में आना शुभ माना जाता है। यदि ये आपके घर आता है तो समझिए आपको अटका हुआ पैसा बहुत जल्द वापस मिलने वाला है। साथ ही आपके व्यापार में भी वृद्धि होने वाली है।

घर में चिड़िया का घोसला बनाना होता है शुभ

कई बार आपने देखा होगा घर में चिड़िया घोसला (Birds Vastu Tips) या घर बना लेती है। यदि आपके घर में भी चिड़िया (Sparrow’s Nest) ने घोसला बनाया है तो समझिए आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। ये आपके लिए शुभता का संकेत है। चिड़िया का घर पर आना आपके उपर आ रही बाधा का टलने का संकेत है।

घर पर उल्लू का आना

वास्तु के अनुसार घर पर उल्लू (Owl) का आना बेहद शुभ माना जाता है। ये भी आपके जीवन में कुछ अच्छा होने का शुभ संकेत देता है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News