एप डाउनलोड करें

UP Population Control Law: जनसंख्या नियंत्रण पर BJP सांसद ने कही बड़ी बात, 'प्यार से मानेंगे तो ठीक, नहीं तो...'

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 28 Jun 2021 02:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने जनसँख्या नियंत्रण कानून को लेकर सख्ती अपनाए जाने का इशारा दे दिया है। सांसद ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जो लोग इस कानून को लेकर प्यार से मान जाएंगे तो ठीक है, नहीं तो उनके लिए शासन और प्रशासन तैयार बैठा है।

कन्नौज कलक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए पाठक ने कहा, 'जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा कि जो लोग प्यार से मानेंगे, उन्हें प्यार से समझाया जाएगा। और जो लोग प्यार से नहीं मानेंगे, उनके लिए प्रशासन और शासन बैठा है। आगे उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर संसद में भी एक जोरदार बहस की बात कही।' पाठक ने कहा कि हमारे साथी सांसद एक प्राइवेट बिल भी इस पर लेकर आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार अब जनसंख्या नियंत्रण के कानून का फॉर्म्युला लागू करने की तैयारी में जुट गई है। इसके चलते राज्य में 2 से अधिक बच्चों वाले अभिभावकों को कानून लागू होने के बाद कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। राज्य विधि आयोग की ओर से कानून का मसौदा बनाना शुरू कर दिया गया है। कई अहम विषयों पर चिंतन करने के बाद जल्द ही आयोग अपने प्रतिवेदन तैयार कर राज्य सरकार के आगे प्रस्तुत करेगा।

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार अभी इस कानून को लेकर मंथन कर रही है, जिसपर विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ध्यान भटकाने वाला मुद्दा करार दिया। वहीं कांग्रेस ने राज्य की तरफ से ऐसे कानून की संवैधानिकता पर ही सवाल उठा दिए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next