लखनऊ.
लखनऊ कौशल महोत्सव 2025 युवाओं के लिए अवसरों का ऐसा मंच बन गया है, जहाँ सपनों को नई दिशा और नई उड़ान मिल रही है। इस महोत्सव में भाग लेने वाले कई युवाओं को मौके पर ही नौकरी मिली। किसी को ऑटोमोटिव सेक्टर में अपना करियर शुरू करने का अवसर मिला, तो किसी ने हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में अपनी जगह बनाई।
सबसे खास बात यह रही कि दिव्यांग युवाओं को भी यहाँ समान अवसर मिले और बिना भटके, एक ही मंच से अपने भविष्य की राह खोजने का आत्मविश्वास मिला।
भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय में संयुक्त सचिव माननीय श्री श्रीशैल मालगे जी की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को युवाओं के लिए और अधिक प्रेरक एवं सार्थक बना दिया। यह महोत्सव केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने वाली एक सशक्त पहल है।
आज लखनऊ के कॉल्विन तॉलुकदार्स कॉलेज में युवाओं को कौशल विकास, रोजगार और अप्रेंटिसशिप के बेहतर अवसर मिले हैं। इसी क्रम में, लखनऊ कौशल महोत्सव में भाग लेने आई शीतल दुबे कहती हैं “मुझे पता चला कि लखनऊ में कौशल महोत्सव का एक बड़ा आयोजन हो रहा है।
यह प्लेटफॉर्म बहुत ही अच्छा है क्योंकि यहाँ हर किसी को नौकरी के बेहतर अवसर मिल पाते हैं। जो लड़कियाँ बाहर नहीं जा सकती हैं उनके लिए कंपनियाँ स्थानीय स्तर पर जॉब के अवसर प्रदान कर रही हैं। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देती हूँ। आज युवा अपने सपनों को साकार करते हुए जीवन में निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं।