हाथरस : गोपाल वैलफेयर सोसाइटी रजि. हाथरस द्वारा स्पाईसी रेस्टोरेन्ट बृज वाला कुँआ हाथरस में डाँस प्रतियोगिता का काँम्पटीस कराया गया. जिसमें सोसायटी के संस्थापक पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जलित व माल्यार्पण कर प्रोग्राम का शुभारम किया. डाँस प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में कराई गई. सिनीयर में जिसमे प्रथम स्थान, हर्षिता, द्वितीय स्थान, ज्योति वर्मा, तृतिया, स्थान, दीपक, जूनियर में, प्रथम स्थान में कंचन, द्वितीय आंचल, तृतीय स्थान परिधी, जज में राहुल कुन्टल, शिवान्या शर्मा रहे. पण्डित गोपाल शर्मा जी ने सभी पुरूस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर निलम बंसल, सीमा वर्मा, पुष्कर मिश्रा आदि लोग मौजूद थे.