उत्तर प्रदेश । गोपाल वैलफेयर सोसायटी के तत्वाधान एवं प्रेमरघु हॉस्पिटल हाथरस के सहयोग से गिर्राज कॉलोनी गली नं. 9 हाथरस में निःशुल्क नेत्र प्ररिक्षण कराया गया, जिसमें 80 जरूरतमंद जनों ने अपना प्ररिक्षण काराया। सोसायटी के संस्थापक एवं समाजसेवी पंडित गोपाल शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नेत्र शिविर लगाया गया। नेत्र प्ररिक्षण से बढ़कर और कोई मानव सेवा नही हो सकती, आँखो की रोशनी है तो सब है, बिना आँखो के संसार में कुछ नही हैं। इसी संकल्प को लेकर निःशुल्क नेत्र शिविर कैम्प लगाकर सोसायटी ने सेवा कार्य किया। जिसमें नीलम बंसल, रंजू अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे। ऐसे नेत्र शिविर समय-समय पर लगाकर मानव सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी सोसायटी के संस्थापक व सचिव पंडित गोपाल शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी।