एप डाउनलोड करें

यूपी की महिला और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह का कथित ऑडियो वायरल, पति पर लगाया मारपीट का आरोप

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 24 Jan 2022 10:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह एक बार फिर चर्चा में है।  वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई है। इसमें स्‍वाति सिंह एक व्यक्ति से बात कर रही हैं और साथ ही अपनी पीड़ा भी बता रही हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग में स्‍वाति सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह पर मारपीट और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा रही हैं। हांलाकि अभी ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं हुई है।

2019 में सीओ को दी थी धमकी

नवंबर 2019 को भी कथित तौर पर स्वाति‍ सिंह के एक ऑडियों वायरल  हुआ था। इसमें वो लखनऊ कैंट सीओ बीनू सिंह को कथित तौर पर धमकी दे रही थी। धोखाधड़ी और ठगी के मामले में अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। ऑडियो में कथित तौर पर मंत्री स्वाति‍ सिंह सीधे तौर पर सीओ बीनू सिंह को एफआईआर खत्म करने की हिदायत दे रही थी। उन्होंने कहा था कि, सब फर्जी है, खत्म करिए उसको। चार दिन हुए आपको आए, कौन सी जांच कर रही हैं। एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो।

 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next