फिरोजाबाद (युपी)। पालीवाल समाज फिरोजाबाद अध्यक्ष श्री राजीव पालीवाल की होनहार बिटिया शुभी पालीवाल (कूक्कु) निवासी फिरोजाबाद (युपी) वनस्थली विध्यपीठ से BTech chemical ब्रांच से की । प्रथम बार Gate की परीक्षा में 737 रैंक आयी और IIT khadagpur से chemical branch में MTech कर रही हैं। फिर से gate का exam दिया और इस बार अखिल भारतीय स्तर पर 59 रैंक प्राप्त की। शुभी पालीवाल श्री राजीव पालीवाल की तीसरे नम्बर की संतान हैं। इनसे बड़े एक बहन और एक भाई हैं। शुभी पालीवाल से छोटा एक भाई है। शुभी पालीवाल के पिताजी श्री राजीव पालीवाल जी राजनीति के क्षेत्र में फिरोजाबाद में जाना पहचान नाम हैं। वर्तमान में पालीवाल समाज फिरोजाबाद अध्यक्ष भी है। शुभी पालीवाल के भाई ने पालीवाल वाणी संवाददाता संजय पालीवाल चैराई को दुरभाष पर चर्चा करते हुए जानकारी दी। शुभी पालीवाल की इस उपलब्धि पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मेनारिया ब्राह्मण समाज, पालीवाल समाज उदयुपर, पालीवाल समाज कोणावटी, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल समाज फिरोजाबाद, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल सखी, पालीवाल दिशा, मेनारिया युवा, मेनारिया संदेश आदि ने बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल (चैराई)
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.