एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मनोहर बाई जोशी का निधन

उदयपुर Published by: एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल Updated Sun, 27 Dec 2020 01:18 PM
विज्ञापन
पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मनोहर बाई जोशी का निधन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मनोहर बाई पति ब्रह्मलीन श्री राधाकिशन जी जोशी (ग्राम. सेगडिया वाले-आमली) का आज दिनांक 27 दिसंबर 2020 को निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 27 दिसंबर 2020 को दोपहर 12 : 30 बजे निज निवास 925, प्रताप कॉलोनी, कालका माता रोड़ पायड़ा, उदयपुर-राजस्थान से आयड़ मोक्ष धाम जाएगी। 

● शोकाकुल परिवार : रामेश्वर लाल जोशी, लहरीलाल जोशी, हुक्मीचंद्र जोशी (भाई), लीला बाई-रूपलाल जी (बहिज-बहनोई), केकाबाई-वेणीराम जी (पुत्री-दामाद), मुकेश-कविता जी, कृष्णगोपाल-खुशबू (पुत्र-पुत्रवधु), मृत्युजंय, हरिओम, दिपांशी (पोत्र-पौत्री) एवं समस्त जोशी (पालीवाल) परिवार। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री मयंक प्रकाश पालीवाल-मुंबई एवं श्री रमेशचंद्र पालीवाल-पसुनिया ने पालीवाल वाणी को दी। 

● मोबाईल संवाद : 9414622982

● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।

श्रीमती मनोहर बाई पति ब्रह्मलीन श्री राधाकिशन जी जोशी (ग्राम. सेगडिया वाले-आमली) का आज दिनांक 27 दिसंबर 2020 को निधन

पालीवाल वाणी ब्यूरो- एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next