उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर की ऊर्जावान समाजसेविका श्रीमती अनुभा धर्मपत्नी श्री कमल नयन जी पालीवाल (सोडावत) ग्राम. उथनोल, वर्तमान निवासी 109, नाकोड़ा नगर, धाऊ जी की बावड़ी, उदयपुर, राज. का आज दिनांक 09 मई 2021 को आकस्मिक निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 7 : 00 बजे आयड स्थित मोक्षधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री विद्या देवी-लेहरी लालजी की पुत्रवधू एवं कमाठीपुरा-इमली बाजार इंदौर निवासी अनंत नारायण जी-शोभा देवी (ग्राम. भायला) की सुपुत्री व आनंदीलाल-रानी त्रिवेदी की भतीजी और भव्या पालीवाल, दिव्यांशी पालीवाल की पूजनीय माताजी थी.
आपके निधन के समाचार मिलते ही पालीवाल समाज शोक में डुब गया. समाज अध्यक्ष डां. भंवर हीरावत ने समाज के लिए ऊर्जावान मातृशक्ति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताई. उक्त जानकारी श्री महेश जोशी, प्रिंट मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बड़गांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️