एप डाउनलोड करें

Paliwal News : वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवीलाल जी पंड्या (IPC Bank) का स्वर्गवास : अस्थि संचय आज

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Sat, 28 Sep 2024 02:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मजावडी (गोगुन्दा). पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवीलाल जी पंड्या (IPC Bank) ग्राम. मजावडी का स्वर्गवास दिनांक 26 सितंबर 2024 गुरुवार को हृदयघात हो जाने से आकस्किम निधन हो गया है, जिनका अस्थि संचय का कार्यक्रम आज दिनांक 28 सितंबर 2024 शनिवार को  प्रातः 8.00 बजे मजावडी मुक्तिधाम पर रखा गया हैं. 

आप सर्वश्री महेश पंड्या, आनंद पंड्या के पूज्यनीय पिताजी एवं नारायण लाल पंड्या, चमनलाल पंड्या, नानालाल पंड्या, मोहन लाल पंड्या, शंकर लाल पंड्या के बड़े भाई तथा निलेश पंड्या, प्रदीप पंड्या के बड़े पिताजी और सौरव पंड्या के दादाजी व भव्य पंड्या के बड़े दादाजी थे. उक्त जानकारी भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next