एप डाउनलोड करें

शोक समाचार : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री विष्णुशंकर पालीवाल का दुखद निधन

उदयपुर Published by: तारादेवी पालीवाल Updated Mon, 05 Apr 2021 02:39 AM
विज्ञापन
शोक समाचार : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री विष्णुशंकर पालीवाल का दुखद निधन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उमरड़ा के सक्रिय समाजसेवी श्री विष्णुशंकर पिता बह्मलीन मोहनलाल जी पालीवाल (टपरावत) का निज निवास उमरडाहाल मुकाम हिरण मंगरी मनवाखेड़ा-उदयपुर का कोरोना इलाज के दौरान अहमदाबाद में दुखद निधन हो गया। जिसका दिनांक 4 अप्रैल 2021 रविवार को अंतिम दाह संस्कार अहमदाबाद मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ। आप सर्वश्री दयाशंकर पालीवाल (चाचा), श्यामसुंदर पालीवाल, चंद्रप्रकाश पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल के भाई एवं शुभम पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती तारा पालीवाल, बड़गांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी।

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-श्रीमती तारादेवी पालीवाल...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next