एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज उदयपुर के समाजसेवक श्री हरिशंकर पालीवाल का आकस्किम निधन

उदयपुर Published by: तारा देवी पालीवाल Updated Sat, 02 Nov 2024 12:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. अत्यंत दुःख के साथ समाजजनों को सुचित करने में आता है कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के समाजसेवक श्री हरिशंकर पिता ब्रह्मलीन मोहनलाल जी पालीवाल (मुल गांव. बिजनोल) का कल दिनांक 01 नवंबर 2024 शुक्रवार को अहमदाबाद में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 02 नवंबर 2024 शनिवार को सुबह 8. 00 बजे निज निवास 18 नानी गली, जगदीश चौक, उदयपुर, राजस्थान से अशोक नगर, उदयपुर मुक्तिधाम जाएगी.

आप सर्वश्री विष्णुशंकर पालीवाल के बड़े भ्राता, स्वर्गीय भूपेंद्र पालीवाल एवं पुरूषोत्तम पालीवाल के अनुज तथा विकास पालीवाल, जय पालीवाल के पूज्यनीय पिताजी और हिमांशु पालीवाल के बड़े पापाजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल मेवाड़ महासभा की महिला मंत्री श्रीमती तारा देवी पालीवाल (उदयपुर) ने पालीवाल वाणी को दी.

  • मोबाईल संवाद : 8209051719
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next