एप डाउनलोड करें

दशहरा पर पति ने नहीं दिलाई नई साड़ी, पत्नी को आ गया गुस्सा, फिर कर बैठी ऐसा काम की सभी के होश उड़ गए...

राज्य Published by: Pushplata Updated Mon, 14 Oct 2024 10:29 AM
विज्ञापन
दशहरा पर पति ने नहीं दिलाई नई साड़ी, पत्नी को आ गया गुस्सा, फिर कर बैठी ऐसा काम की सभी के होश उड़ गए...
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दशहरा पर नए कपड़े पहनने का सभी को शौक होता है। खास कर महिलाओं को त्योहार का बेसब्री से इंतजार होता है, ताकि वो अपनी पसंद का कपड़ा खरीद सकें। हालांकि, ऐसा नहीं होने पर एक महिला ने जो कदम उठाया वो जानकर आप चौंक जाएंगे। मामलाका है, जहां एक महिला ने दशहरा पर नई साड़ी नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली।

अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि शनिवार को दुमका जिले के बागझोपा गांव में 26 साल की महिला ने कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सेंदो देवी के रूप में हुई है। कथित तौर पर वो अपने पति से दशहरा पर नई साड़ी नहीं मिलने के कारण नाराज थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “महिला ने दशहरे के लिए एक नई साड़ी मांगी थी, लेकिन उसका पति जो ट्रैक्टर चलाता है खरीदने में सक्षम नहीं था। इसके कारण उसने यह कदम उठाया।” उन्होंने बताया कि महिला तो नाबालिग बच्चों की मां है। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है।

इधर, मृतका के पति ने बताया कि पत्नी दशहरा पर नई साड़ी मांग रही थी। हालांकि मेले से पहले वो साड़ी खरीदने का रकम नहीं जुटा पाया। जब ये बात उसने पत्नी को बताई की पैसे नहीं इकट्ठा हो पाए और वो साड़ी नहीं दे पाएगा तो वो गुस्सा हो गई।

पति से बहस करके वो घर से बाहर चली गई और ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, पुलिस महिला के पति और परिवार के अन्य लोगों के बयान दर्ज करने के बाद मामले की अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।

गौरतलब है कि एक ऐसा ही मामला झारखंड के चतरा जिले से भी सामने आया था। यहां पूनम देवी नाम की महिला ने साड़ी नहीं मिलने के कारण कीटनाशक पी ली थी। इस कारण उसकी मौत हो गई थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next