एप डाउनलोड करें

मुशीर-विराट मामले पर कमेंटेटर को भारी जल्दबाजी पड़ गई, माफी मांगने को मजबूर

खेल Published by: paliwalwani Updated Sun, 01 Jun 2025 11:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी। इस मैच में आरसीबी ने पंजाब को एकतरफा हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इस मैच में मुशीर खान ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

हालांकि जब मुशीर बल्लेबाजी करने आए थे तो विराट कोहली ने उनकी तरफ इशारा करके कुछ कमेंट किया था, जिसके लोगों बिना पूरी बात जानें और समझें विराट को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। ऐसा ही कुछ कमेंटेटर पदमजीत शहरावत की तरफ से भी देखने को मिला था, जिनको अब विराट से माफी मांगनी पड़ी है।

पदमजीत सहरावत ने कोहली से मांगी माफी

दरअसल क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली थी। जिसके मुशीर खान को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने का मौका मिला था। जब मुशीर बल्लेबाजी करने आए थे तब स्लिप में खड़े विराट कोहली ने उनको देखकर कहा था कि ये तो अभी पानी पिलाकर गया था, अब बैटिंग करने आ गया। हालांकि कोहली ने ये सिर्फ मजाक में बोला था और विराट का मुशीर को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों मैच की इस क्लिप को इतना शेयर किया और कोहली को भला-बुरा कहा। वहीं वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद कमेंटेटर पदमजीत सहरावत को माफी मांगी पड़ी।

उन्होंने कहा विराट कोहली ने पानी पिलाने वाली बात को गंभीरता से नहीं बल्कि मजाक और मौज-मस्ती के तौर पर कहा। इसे अलग-अलग तरीके से समझना हर किसी की गलती है। विराट का मतलब यह था कि अभी कुछ देर पहले, वह व्यक्ति पानी पिला रहा था और अब वह बल्लेबाजी करने आया है, विराट उस पल हैरान थे और उसने यह उसी संदर्भ में कहा। मैं इसे गलत तरीके से लेने के लिए विराट से माफी मांगता हूं और सभी को गलत तरीके से पेश करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

बिना खाता खोले आउट हुए थे मुशीर

अपने डेब्यू आईपीएल मैच में मुशीर खान बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि गेंदबाजी करते हुए उनको एक सफलता मिली थी। मुशीर ने गेंदबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल को आउट किया था, लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी और आरसीबी ने मैच को महज 10 ओवर में जीत लिया था।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next