एप डाउनलोड करें

भारत के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने : दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत की शानदार जीत

खेल Published by: paliwalwani Updated Mon, 22 Sep 2025 12:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दुबई.

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को आक्रमक और मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों की आक्रमक बल्लेबाजी के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज पस्त नजर आए. भारत ने 9 ओवर के अंदर ही 100 का स्कोर पार कर लिया है.

अभिषेक ने 24 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. अभिषेक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि, भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं. भारत ने शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट 5 गेंदों के अंदर गंवाए. जबकि अभिषेक 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं संजू 13 रन बनाकर आउट हुए.

जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. 

भारत के लिए अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी की और 39 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. मौजूदा टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए किसी भी विकेट के लिए पहली 100+ साझेदारी है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 172 का लक्ष्य दिया. साहिबजादा फरहान ने 45 गेंद में 58 रन बनाए. जबकि सलमान आगा ने आखिरी में 13 गेंद में 17 और अशरफ ने 8 गेंद में 20 रन बटोकर पाकिस्तान को 170 के पार पहुंचाया. भारत के लिए दुबे ने 2, हार्दिक और कुलदीप ने 1-1 विकेट लिया. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next