एप डाउनलोड करें

IND vs NZ: इंदौर में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया : वनडे रैंकिंग में नंबर वन भारत

खेल Published by: Paliwalwani Updated Tue, 24 Jan 2023 10:20 PM
विज्ञापन
IND vs NZ: इंदौर में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया : वनडे रैंकिंग में नंबर वन भारत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

IND vs NZ 3rd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने यह मैच 90 रन से अपना किया और सीरीज भी 3-0 के अंतर से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 386 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज इंदौर में खेला जा रहा है। होलकर स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक और हार्दिक पांड्या के तेज अर्धशतक की बदौलत 385 रन का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 41.2 ओवर खेलकर 295 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 90 रनों के अंतर से हार गई। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9विकेट खोकर 385 रन बनाए.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टॉम लेथम का यह फैसला गलत साबित हुआ। रोहित और शुभमन गिल ने पहले संभल कर खेला। बाद में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग में दोहरी शतकीय साझेदारी की।  रोहित ने 1100 दिन बाद वनडे में शतक पूरा किया। 

वनडे रैंकिंग में नंबर वन 

इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। भारत की टीम अभी तक 113 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर थी। हालांकि, उनसे आगे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम थी, जिनके खाते में भी इतने ही अंक थे, लेकिन अब भारत की टीम ने 114 अंक हासिल कर लिए हैं और टीम शीर्ष पर पहुंचने में सफल हो गई है।

इंदौर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड रहा है बेमिसाल

बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर सभी वनडे मैचों में जीत हासिल की है। अब तक कुल 5 वनडे मैचों में भारत को सिर्फ जीत मिली है। इस मैदान पर इंग्लैंड को दो बार जबकि वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को एक-एक बार शिकस्त दी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next