ओवल (एजेंसी)। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शमी इंग्लैंड के तीन खिलाडिय़ों को आउट करने के साथ ही सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अजीत अगरकर का रिकॉर्ड को तोड़ा है। शमी ने 80 मैचों में 150 विकेट पूरे किए, जबकि अगरकर ने यह उपलब्धि 97 वनडे मैचों में हासिल की थी।
शमी वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 150 विकेट झटकने के मामले में दुनिया में राशिद खान के साथ साझा रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। राशिद और मोहम्मद शमी ने 80 मैचों में अपने 150 विकेट पूरे किए हैं। वहीं वनडे में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने का वल्र्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है। स्टार्क ने 77 मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के मौजूदा कोच और पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक हैं। सकलैन ने 78 मैच में ये मुकाम हासिल किया था।