गंगापुर सिटी । ब्राह्मण समाज महुकलां द्वारा समाज की धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों उपसभापति व बिभिन्न संगठनो में पदों पर आसीन गणमान्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष हरिप्रसाद बोहरा पूर्व सभापति द्वारा भगवान श्री परशुराम के समक्ष दीपप्रज्वलन किया ततपश्चात महुकलां ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शेलेन्द्र शर्मा एवं कार्यकारणी सदस्यों द्वारा सभी उपस्थित पार्षद, उपसभापति एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। स्वागत समारोह मैं विनायक वास्तु एंड आर्ट डिज़ाइनर वास्तु विशेषज्ञ कौशलकान्त शर्मा के द्वारा नवनिर्वाचित उप सभापति वीरू पुजारी पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोरा एवं पार्षदों का सम्मान किया गया। नगर परिषद उपसभापति वीरेंद्र शर्मा वीरू पुजारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभापति व सभी पार्षद के सहयोग से शहर का विकास करेंगे। उल्लेखनीय है कि कौशल कांत शर्मा वास्तु के क्षेत्र में अपने एक नई पहचान स्थापित की है। श्री शर्मा कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपाधियों से सम्मानित हो चुके जैसे वास्तु सम्राट, वास्तु शिरोमणि, वास्तु विश्वकर्मा, वास्तु रत्न आदि उनके द्वारा अभी हाल ही ज्योतिष एवं वास्तु रोग के कारक शीर्षक पर अपना एक शोध पत्र उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तुत किया है जिसमें कौशल कांत शर्मा ने अपने शोध पत्र में ज्योतिष एवं वास्तु रोग कारक विषय पर अपनी राय प्रकट की है ब्रह्म समाज को कौशल कांत शर्मा जैसे ब्राह्मण रत्न पर गर्व है ब्राह्मण समाज इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। कार्यक्रम में कविता सम्राट विसंभरपांडे द्वारा अपनी कविता का वाचन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक संगीत एवं भजन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-सीताराम गर्ग-मदन मोहन गर्ग...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406