जावरा. गत दिवस शहर के कोर्ट परिसर में एक पारिवारिक विवाद में समझौते की बात को लेकर सामने वाले पक्ष ने अगले पक्ष की महिला वकील के साथ बदसलूकी कर दी यहाँ तक कि महिला वकील को मारने तक की धमकी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर पेशा जावरा निवासी जावेद पिता नासिर खां का अपनी भाभी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है. जावेद की भाभी की ओर से वकालत अभिभाषक दीपाली पिता बलराम कुमावत निवासी ईदगाह रोड जावरा कर रही है. चूंकि दीपाली कुमावत मामले में पारिवारिक समझौता करवाने के पक्ष में थी और थाने पर एक माह पूर्व समझौता करवा चुकी थी, जो जावेद को नागवारा गुजर रहा है. इसके चलते 3 अगस्त 2021 को जावेद कोर्ट परिसर स्थित अभिभाषक दीपाली कुमावत के कार्यालय पहुँचा और वहां उन्हें अश्लील गालियां दी तथा यह भी कहा कि तूझे जान से मार कर कही भी भाग जायेंगे और तू हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगी...इस प्रकार से एक अपंजीकृत टायपिस्ट द्वारा महिला अभिभाषक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली. मामले में जावरा कोतवाली ने जावेद के खिलाफ भादसं की धारा 294, 506 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
इस संबंध में महिला अभिभाषक दीपाली कुमावत के पास जावेद की भाभी द्वारा किए गए फ़ोन की रिकार्डिंग भी उपलब्ध हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️