एप डाउनलोड करें

गीता मंदिर रतलाम पर ढूंढ महोत्सव का आयोजन संपन्न

रतलाम/जावरा Published by: paliwalwani Updated Sun, 16 Mar 2025 11:47 AM
विज्ञापन
गीता मंदिर रतलाम पर ढूंढ महोत्सव का आयोजन संपन्न
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. ढूंढ़ महोत्सव की परम्परानुसार इस वर्ष भी समाजजनों ने एकजुट होकर बच्चों को ढूंडने का प्रयत्न समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंपालाल जी जोशी के नेतृत्व में घर-घर पहुंचकर छिपे हुए बच्चों को डुंडा गया एवं गीता मंदिर रतलाम, मध्य प्रदेश पर समाज के वरिष्ठ मागर्दर्शक श्री शिवलाल जी व्यास (बाऊजी) की मौजूदगी में गुड़ का वितरण कर समाज की परंपरा का निर्वहन किया गया.

इस अवसर पर समाज के सर्वश्री रमेश जी जोशी, उदयलाल जी शर्मा, पन्नलाल जी जोशी, सुरेश जी जोशी, नरेंद्र जी मेहता, उमेश जी जोशी, राकेश जी व्यास, मदन जी मेहता, उछपलाल जी जोशी, गणेश जी जोशी, परमेश्वर जी वोरा, कमलेश जी जोशी, पप्पू जी मेहता, हेमंत जी शर्मा, भाविन जी शर्मा, सोहनलाल जी मेनारिया, बंशीलाल जी मेनारिया, ओमप्रकाश जी व्यास, तिलकराज मेनारिया, कमल जी शर्मा, केशुरामजी मेहता, योगेश जी मेहता, राजू जी व्यास, उदय जोशी, उत्तम शर्मा, प्रवीण जी जोशी, हिम्मत जी व्यास, कमलेश जी व्यास, विशाल शर्मा, शुभम व्यास, शुभम मेनारिया, रवि जोशी, जीतू मेनारिया एवं समाज की मातृशक्तियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री विवेक शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next