एप डाउनलोड करें

राज्य स्तरीय 17 वर्षीय छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Sat, 05 Oct 2024 11:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Annu Rathore रुद्रांजली

राजसमंद.

सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजसमंद एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजसमंद की संयुक्त तत्वाधान में 68वीं राज्य स्तरीय 17 वर्षीय छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय इस प्रतियोगिता का दूसरा दिन शनिवार को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के केंद्राध्यक्ष एवं प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि शनिवार को कुल 12 मैच खेले गये।

प्रतियोगिता संयोजक रेणु कंवर राणावत ने बताया कि राजसमंद सेंट पॉल्स स्कूल के खेल मैदान एवम् राजकीय जे. के. स्टेडियम पर मैचों का अयोजन किया जा रहा है। शनिवार को हुए मैचों में  ब्यावर व खैरथल तिजारा के बीच मैच टाई रहा। ब्यावर ने टॉस जीत मैच पर विजय प्राप्त की, जोधपुर ने टोंक को 7 रन से, हनुमानगढ़ ने बूंदी को 56 रनों से, चित्तौड़गढ़ ने सिरोही को 9 विकेट, राजसमंद ने केकड़ी को 9 विकेट से,बीकानेर ने भीलवाड़ा को 60 रनों से, डूंगरपुर ने जयपुर ग्रामीण को 10 विकेट से, पाली ने जैसलमेर को 10 विकेट से, उदयपुर ने झुंझुनूं को 3 रनों से, बालोतरा ने बाड़मेर को 7 विकेट से, डीडवाना कुचामन ने अनूपगढ़ को 10 विकेट से और अजमेर ने फालौदी को 117 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिवकुमार व्यास ने बताया कि दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को होने वाले मैच :

मैदान : सेंट पॉल्स सी. सै. स्कूल

1. नागौर v/s जोधपुर शहर 

2. हनुमानगढ़ v/s सीकर 

3. शाहपुरा  v/s कोटा 

4. उदयपुर v/s मैच 1की विजेता

मैदान - जे.के. स्टेडियम प्रथम

1. ब्यावर v/s सांचौर 

2. श्री गंगानगर v/s जयपुर 

3. बीकानेर v/s डूंगरपुर 

4. बालोतरा v/s मैच 1की विजेता

मैदान - जे.के. स्टेडियम-द्वितीय

1. चुरू v/s जोधपुर ग्रामीण 

2. राजसमंद v/s अजमेर 

3. डीडवाना कुचामन v/s मैच 1 की विजेता

4. पाली v/s मैच 2 की विजेता

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next