मंडावर। मंडावर सरपंच प्यारी रावत ने अपना 31वां जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया इस दौरान किसी भी समर्थको से बधाई स्वीकार नहीं करते निवास पर स्वयं ने दिन भर मास्क बनाएं और ग्रामीणों में मास्क वितरित कर मनाया। गौरतलब है कि मंडावर सरपंच प्यारी रावत ने अपना पिछला जन्मदिन विशाल कैरियर काउंसलिंग और रोजगार मेला लगा कर मनाया था। इस वर्ष भी कैरियर काउंसलिंग और रोजगार मेला आयोजन करना था परंतु कोरोना से लॉक डाउन के कारण संभव नहीं हो पाया। इससे पूर्व 2018 में जन्मदिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर व पौधे वितरण कर मनाया था। प्यारी रावत के राजस्थान रावत राजपूत महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष, बजरंग सेना मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष व सरपंच संघ प्रवक्ता का दायित्व निर्वहन कर रही है। आपकी सादगी से ग्रामीणजन काफी खुश नजर आए...ग्रामीण जन कहते है कि लॉकडाउन में हमें किसी भी प्रकार की चिंता और परेशान खड़ी हो पा रही है। सरपंच हमारे परिवार की चिंता अपने परिवार से ज्यादा कर रही है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Jaswant Mandawar...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!