जनावद। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी जनावद के समाजसेवी श्री भंवरलालजी वोरा के सुपौत्र व श्री संतोषलाल वोरा के सुपुत्र श्री मोहनलाल वोरा का आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को जनावद में आकस्मिक दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को शाम 4 : 00 बजे जनावद जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी। आप श्री नरेश जोशी के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री भेरूलाल देवीलाल जोशी (देवीयों की मेरड़ा), श्री देवीलाल जोशी (मुबंई) ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406