राजसमंद. पालीवाल समाज 24 श्रेणी बड़ी मोरवड़ के वरिष्ठ समाज सेवी श्री देवकिशन पिता स्व. गणेशलाल जी पुरोहित का आज दिनांक 24 जनवरी 2022 सोमवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 24 जनवरी 2022 सोमवार को दोपहर 3:00 बजे निज निवास बड़ी मोरवड़ जिला राजसमंद, राजस्थान से बड़ी मोरवड़ मुक्तिमधाम जाएगी.