राजसमंद. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री ऊंकारलाल जी पिता स्व. मोतीलाल जोशी (गांव. उथनोल डोलिया) का आज दिनांक 13 मार्च 2024, बुधवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 13 मार्च 2024 बुधवार को दोपहर 2.30 बजे निज निवास उथनोल, जिला राजसमंद, राजस्थान से उथनोल मुक्तिधाम जावेगी. आप सर्वश्री भेरूलाल जोशी, लक्ष्मीलाल जोशी के पूजनीय पिताजी एवं भैय्या जोशी, घनश्याम जोशी, नर्रोत्तम जोशी के काका जी एवं किशन जोशी, राहुल जोशी, निर्मल जोशी के दादा जी थे.