एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती चंपाबाई दवे का निधन, अंतिम यात्रा कल

राजसमन्द Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 10 Aug 2024 08:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

करदा.

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी राजस्थान समाजजनों को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ एवं परम आदरणीय समाजसेविका श्रीमती चंपा बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री पन्नालाल जी दवे (ग्राम. करदा) का आज दिनांक 10 अगस्त 2024 शनिवार को सायंकाल 7ः00 स्वर्गवास हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 11 अगस्त 2024 रविवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास ग्राम. करदा से ग्राम. करदा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.

उक्त जानकारी सोश्ल मीडिया के सक्रिय समाजसेवी एवं पत्रकार श्री कैलाश भोलीराम जी दवे इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.

शोकाकुल परिवार : देवीलाल दवे (देवर), ताराशंकर दवे, स्वर्गीय मोहनलाल दवे एवं बंसीलाल दवे, जीवनलाल दवे, शांतिलाल दवे, मुकेश दवे (पुत्र) जगदीश दवे, बिहारी लाल दवे, लोकेश दवे (भतीजे) एवं समस्त दवे परिवार करदा. 

संपर्क संवाद : 8107758205, 9636591586

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next