कांकरोली। पालीवाल समाज 44 श्रेणी कांकरोली के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल जी व्यास (ग्राम मांड का खेड़ा) का आज दिनांक 13 अगस्त मंगलवार को निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 13 अगस्त मंगलवार को प्रातः 11:00 कांकरोली मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ।
आप श्री विनोद व्यास के पूजनीय पिताजी थे।