एप डाउनलोड करें

एक शाम पटिया वाले महादेव जी के नाम 8 को बामन टूकडा में भजन संध्या

राजसमन्द Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sun, 03 Mar 2024 02:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : समीपवर्ती ग्राम बामनटूकडा में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन एक शाम पटिया वाले महादेव जी के नाम 8 मार्च 2024 रात्रि को पटिया वाले महादेव मंदिर पर आयोजित की जाएगी.

भजन संध्या का आयोजन पालीवाल समाज के समाजसेवी एवं धरती नमकीन सूरत के श्री चतुर्भुज दवे एवं श्री शंकर लाल दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित होने वाली विशाल भजन संध्या में जयमाला म्यूजिकल ग्रुप न्यू राजस्थानी म्यूजिकल के चेन सुख जांगिड़ व भजन सम्राट जगदीश वैष्णव (मुगाना चित्तौड़), गजेंद्र अजमेरा (अजमेर). खेमाराम घायल (नागौर), मुकेश डागी (जोधपुर), सुपरस्टार कॉमेडी क्वीन ट्विंकल वैष्णव वह डांसर अंकित बाबू अपनी प्रस्तुति देंगे. 

भजन संध्या का मुख्य आकर्षण राजस्थान की सुप्रसिद्ध झांकियां प्रस्तुत की जाएगी. भजन संध्या का आयोजन धरती नमकीन सुरत के द्वारा आयोजित किया जाएगा.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next