एप डाउनलोड करें

छात्र संघ चुनाव 2016-दोनों उम्मीदवार मैदान में, 24 को होगा मतदान

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Sun, 21 Aug 2016 10:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। जिला मुख्यालय स्थित सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए डमी प्रत्याशी के रूप में उतारे गए वृंदा चन्द्रावत व प्रतीक पालीवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्मला मीणा ने अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें अध्यक्ष पद के लिए निखिल पालीवाल एवं ईश्वर पहाडिय़ा दोनों मैदान में है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर संगीता कुमावत व प्रेमशंकर गुर्जर ताल ठोक रहे है। महाचिव पद पर गिरीराज पालीवाल व जितेन्द्र सिंह चौहान प्रत्याशी है। संयुक्त सचिव पद पर धर्मचन्द सेन व मोहनलाल कुमावत अपना भाग्य आजमा रहे है।

कक्षा प्रतिनिधियों में आठ निर्विरोध

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि कक्षा प्रतिनधि पद पर विज्ञान संकाय द्वितीय वर्ष के लिए चन्द्रकला रेगर एवं मुकेश गायरी आमने सामने है जिनका चुनाव होगा। वहीं दूसरे अन्य संकायों में पवन खटीक, नारायणलाल कीर, विनोद रेगर, दीपक सांवरिया, राहुल प्रजापत, देवीसिंह राजपूत, पप्पूलाल कीर, निश्चल वैष्णव सहित आठ कक्षा प्रतिनिधि उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 24 को, जनसंपर्क तेज

सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव 24 अगस्त को सम्पन्न किए जाएंगें। जिसमें सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जाएगा। चुनाव में समय की कमी को देखते हुए दोनों की संघ के उम्मीदवार के साथ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने छात्रों से जन संपर्क तेज कर लिया है। समर्थक घर-घर जाकर संपर्क कर मतदान के लिए रिझाने में लगे हुए है। एनएसयूआई एवं एबीवीपी के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ शहर सहित धोइन्दा, एमड़ी, मोही, भाणा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसंपर्क किया।

निर्वाचन अधिकारी ने जारी की प्रत्याशियों की अंतिम सूची

अध्यक्ष के लिए दो,

उपाध्यक्ष के लिए दो,

महासचिव दो प्रत्याशी

संयुक्त सचिव के लिए दो प्रत्याशी मैदान में

24 को होगा मतदान

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next