केसुली। 24 श्रेणी पालीवाल समाज की प्रथम कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 12 नवंबर 2018 सोमवार को केसुली में होगा। केसुली युवाओ के बीच बेहद लोकप्रिय कब्बडी की प्रथम मेवाड़ स्तरीय 24 श्रेणी पालीवाल समाज की प्रतियोगिता सोमवार को ग्राम केसुली में आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता से जुड़े हुए श्री उमाशंकर पालीवाल (केसुली) ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतियोगिता का भव्य उदघाटन सुबह 8 बजे होगा। तत्पश्चात 9 बजे प्रथम मुकाबला नाथद्वारा के विरूद्व केसुली के बीच होगा। कार्यक्रम संयोजक श्री शंकरलाल जोशी (मुंडोल) ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि प्रतियोगिता में 45 से अधिक टीमें उत्साह पूर्वक भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए भारतवर्ष से पालीवाल खेलप्रेमी पधार रहे है। जिसमें लगभग 3000 युवाओं का महासंगम होगा। केसुली के भरत जी, कन्हैयालाल जी ने कहा कि गांव की ओर से आयोजन की बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास किया गया है। आयोजन स्थल :- पालीवाल समाज हवेली, केसुली तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान पर प्रतियोगिता होगी।
विगत दिनांक 10 को सेवा समिति के सान्निध्य में टाई रखी गई। एवं किसी भी विवाद के संबंध में समाधान हेतु मार्गदर्शक निर्णायक कमेटी गठित की गई। जिसमें सर्वश्री देवीलाल जी मंडा, सत्यनारायण जी सालोर, श्रीकृष्ण जी भगवानदा, भगवतीलाल जी धर्मेटा, उमाशंकर जी केसुली, शशिकांत जी (महाकाली) नाथद्वारा, जगदीश जी ओडन, धनेश्वर जी मंडा, नरेंद्र जी ओड़न, शंकर जी जोशी मुंडोल को सदस्य मनोनित किया गया।
कब्बडी की प्रथम मेवाड़ स्तरीय 24 श्रेणी पालीवाल समाज की प्रतियोगिता आयोजन में सर्वश्री मनोहर जी चारभुजा, ख्यालीलाल जी तासोल, रामरतन जी मोरवड, राजेश जी, भरतजी मंडा, हितेश जी धोइंदा की एक विशेष कमेटी बनाई गई जिसमें अम्पायर की भूमिका अदा करेगें। संयोजक श्री शंकरलाल जोशी (मुंडोल) ने 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति मेवाड़ एव पालीवाल समाज ग्राम केसुली ने सभी समाजबंधुओं से अधिकाधिक संख्या में पधारकर अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन देते हुए आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई। पालीवाल वाणी को उपरोक्त जानकारी श्री राजेश जोशी ने दी।
सर्वश्री ▫ सहसंयोजक भरत जी (मण्डा) मण्डा, जावद, धोइंदा, कांकरोली, वागडोला, तासोल, पर्वतखेड़ी, भाणा
▫ मनीष पालीवाल (केसुली) को खमनोर उनवास, खमनोर की खेड़ी, सलोदा, करदा
▫ मनीष पालीवाल (केसुली), निर्मल जी (धोइंदा), निलेश जी (धर्मेटा) मीडिया प्रेस संबंधित कार्य
▫ जगदीश पालीवाल (केलवा), केलवा, नांदुड़ा, रिच्छेड, रूढ़ की भागल, माची की भागल, टाडावाडा, मोरना, वागड़, जिलोला, नांदुड़ा, खाखला, चारभुजा
▫ शांतिलाल पालीवाल (ओड़न), नाथद्वारा, पीपरड़ा, ओड़न, उदयपुर
▫ महेंद्र पालीवाल (मंदार), गांवगुडा, मंदार, भेंसाकमेड, समीचा, ऊसर, काकरवा
▫ विनोद पालीवाल (साकरोदा), साकरोदा, उंखलियो का खेड़ा, फतहनगर, उदयपुर, चंगेडी, थामला, सालोर
▫ भगवतीलाल पालीवाल (धर्मेटा), मोरवड, पिपलांत्री, धर्मेटा, मुंडोल, भागवानदा, बोरज खेड़ा ▫ राजेश जी (मण्डा), कमल कटारा (खमनोर), भरत जी (मण्डा), हितेश जी (धोइंदा) ने आज हो रही प्रतियोगिता में शानदार भूमिका अदाकर आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा वही पालीवाल युवाओं को जोड़ने ओर समाज की मुख्य भूमिका में लाने का प्रयास भी सराहनीय है।
▫ निवेदक :- शंकरलाल जोशी प्रथम 24 श्रेणी पालीवाल समाज कब्बडी प्रतियोगिता केसुली, राजस्थान
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवकिशन पालीवाल-नानालाल जोशी...✍
नरेन्द्र पालीवाल-कुलदीप शर्मा
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*