पिपलांत्री। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी पिपलांत्री के समाजसेवी श्री जीवन जोशी (गांव. पिपलांत्री) का कल अहमदाबाद में निधन हो गया है। आपका अंतिम संस्कार आज दिनांक 4 जुलाई 2018 को सुबह मोक्षधाम पिपलांत्री जिला राजसमंद, राजस्थान पर अंतिम दाह संस्कार हुआ।
आपके निधन पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मेनारिया युवा, संस्था ब्राह्मण परिवार, पूर्व सरपंच श्री श्यामसुंदर पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, धर्मनारायण पुरोहित, हरगोविन्द पालीवाल, देवकिशन पालीवाल, कमलेश पालीवाल, किशन पालीवाल, नानालाल जोशी, शरद बागोरा, गिरीश विद्रोही, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर महिला मंडल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी महिला मंडल इंदौर, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, भेरूनाथ मनास मंडल, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजनाथ भक्त मंडल, श्री चारभुजा मेवाड मंडल, सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो- देवनारायण पालीवाल
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...