एप डाउनलोड करें

सामुहिक विवाह समाज के लिए यह एक अच्छी पहल : श्री ओमप्रकाश नंदवाना

राजसमन्द Published by: जयंत शर्मा, देवनारायण पालीवाल, कमलेश प Updated Sat, 09 Jun 2018 03:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की द्वितीय बैठक संपन्न

राजनगर । समाज के लिए यह एक अच्छी पहल है। इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से हम समाज व समाज के युवाओं की ग्रहस्थ जीवन को बसाने में काफी मदद मिलेगी । आगामी युवक-युवति परिचयन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समस्त ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा तभी इसमें सफलता मिल सकती है । यह विचार मेवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की राजनगर कलालवाटी स्थित कालाजी गौराजी मंदिर परिसर में आयोजित द्वितीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नंदवाना ने व्यक्त किए। इससे पूर्व संस्थापक सचिव एच.आर. पालीवाल ने संचालन करते हुए समिति की गतिविधियों से अवगत कराते हुए इसके उद्देश्य एवं समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में आगामी आयोजित किए जाने वाले सर्व ब्राह्मण समाज के युवक-युवति परिचयन सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की द्वितीय बैठक संपन्न।

समाज के उत्थान के लिए हर व्यक्ति इससे जुडे :- श्री हरगोविंद पालीवाल

मेवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के कार्यक्रम में 24 श्रेणी पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री हरगोविंद पालीवाल ने समाज में व्याप्त कुरितियों एवं समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए आवश्यक है की समाज का हर व्यक्ति इससे जुड़े और इसमें अपना सहयोग करें।

समिति द्वारा किए जा रहे पुनित कार्य:- श्री केसुलाल पालीवाल

मुख्य अतिथि समिति संरक्षक श्री केसुलाल पालीवाल ने संबोधित करते हुए समिति द्वारा किए जा रहे पुनित कार्य के बारे में बताया तथा समाज के हर व्यक्ति से इसमें सहयोग करने की अपील की। इसी के साथ उन्होंने विवाह योग्य युवक युवतियों के इस समिति से जोड़ते हुए आगामी परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक सम्मिलित किए जाने का आह्वान किया। बैठक को सर्वश्री कार्यकारी अधिकारी शंकरलाल पालीवाल, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पा पालीवाल, समिति सभापति पन्नालाल शर्मा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल, वीरचक्र दुर्गाशंकर पालीवाल, नंदवाना समाज जिलाध्यक्ष दिनेश नंदवाना आदि ने भी संबोधित किया। समिति सचिव एच.आर. पालीवाल ने आगामी 11 जुलाई को आयोजित आगामी आयोजित किए जाने वाली बैठक की जानकारी दी। अंत में व्यवस्थापिका प्रेमलता पालीवाल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। 

आप सब भी मौजूद थे

मेवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की बैठक में सर्वश्री महिला उपाध्यक्ष डायालाल द्विवदी उदयपुर, परामर्शदाता रामचंद्र पालीवाल, विष्णु पुरोहित, संरक्षक डॉ. सीएल पालीवाल, अमरशंकर पालीवाल, महिला सांस्कृतिक सचिव फुलदेवी पालीवाल, प्रोफेसर हरदेवी पालीवाल, प्रचार-प्रसार मंत्री शंकर पानेरी, कोषाध्यक्ष यशवंत पालीवाल, शंकरलाल नागदा, हीरालाल पालीवाल, राजेन्द्र पालीवाल, राजेश जोशी, चंद्रशेखर जी, किशनलाल पालीवाल, महिला सदस्य अंजना पालीवाल, दिनेश पालीवाल, जशवंत पालीवाल सहित समाज के कई गणमान्यजन मौजूद थे।


विशेष :- मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के विभिन्न आयोजन में जूड़ने के लिए संपर्क करें।

▪ श्रीमति प्रेमलता पालीवाल - 9829839353
▪ श्रीमति पुष्पा पालीवाल - 9460448624
▪ भावना पालीवाल - 8696896815
▪ श्री एच.आर. पालीवाल - 9660983434
▪ श्री ओमप्रकाश नंदवाना - 8003726775
▪ श्री रामचन्द्र पालीवाल - 9414251975

?पालीवाल वाणी समाचार पत्र - जयंत शर्मा ✍️
देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next