एप डाउनलोड करें

12वीं स्टेट ओपन छात्रा वर्ग में प्रथम आई याशिका-मीरा पुरस्कार के लिए चयनित

राजसमन्द Published by: सुरेश भाट Updated Sat, 02 Jun 2018 01:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की 12वीं के परीक्षा परिणाम छात्राओं ने बाजी मारी है। इसी के तहत जिला मुख्यालय के कांकरोली की छात्रा याशिका औदिच्य ने 79 प्रतिशत अंकों के साथ छात्रा वर्ग में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। परिणाम की घोषणा होने के बाद शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने स्वयं याशिका को दूरभाष पर बधाई दी और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले मीरा पुरस्कार के लिए चयनित होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। याशिका जिले की पहली छात्रा है जो स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही। याशिका ने बताया कि वह फैशन डिजायनर बनना चाहती है। उसके पिता धर्मेन्द्र औदिच्य जेके टायर फैक्ट्री में कार्यरत हैं वहीं मां दीप्ती औदिच्य ग्रेफिक सेन्ट्रल ऐकेडमी स्कूल में टीचर हैं। उसने बताया कि पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी होने के कारण उसे अंग्रेजी माध्यम की शिक्षण सामग्री उपलब्ध नहीं हुई। फिर भी उसने हार ना मानते हुए इंटरनेट का सहारा लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया। वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में औरेंज काउन्टी स्कूल में अध्ययनरत छात्रा जाह्नवी तिवारी ने 94 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया है। जाह्नवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। जाह्नवी ने बताया कि वो आगे चलकर चिकित्सक बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। उसके पिता अपना कारोबार करते हैं वहीं माता गृहिणी हैं। पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं... एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
फोटो- याशिका औदिच्य, जाह्नवी तिवारी
पालीवाल वाणी समाचार पत्र-Suresh Bhat
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next