भीम । जिला कलेक्टर पीसी बेरवाल ने ग्रामीणों से कहा है कि वे अपने क्षेत्रों में होने वाली जन सुनवाई और रात्रि चैपालों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें और अपनी समस्याओं के निराकरण के साथ ही वैयक्तिक लाभ की योजनाओं और सामुदायिक विकास के कार्यक्रमों से अपने को जोड़ें तथा माली हालत सुधारें एवं गांव की खुशहाली में सहभागी बनें। जिला कलेक्टर ने भीम उपखण्ड क्षेत्र के कूकरखेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में बुधवार रात आयोजित चौपाल में यह बात कही। चौपाल में ब्लॉक ए उपखण्ड एवं जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने जिले भर के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई एवं रात्रि चैपाल के कार्यक्रमों के बारे में क्षेत्रीय जनता को पूर्व सूचना देने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आम जन इनका लाभ पा सके। जिला कलेक्टर ने क्षेत्रीय विकास योजनाओं व लोक कल्याणकारी गतिविधियों का फीडबैक लिया और विकास योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। इस दौरान खास तौर पर पानी-बिजली की समस्याएं आई, जिन पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्वरित कार्यवाही कर निराकरण करें।
फोटो राजसमंद। भीम क्षेत्र के कूकरखेड़ा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल में जन सुनवाई करते जिला कलेक्टर।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट ✍️
’एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...’
’आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-’
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
’पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...’