राजसमंद। जिले के करीब 35 किलोमीटर दूर वनांचल मे स्थित राजसमंद पंचायत समिति की आत्मा ग्राम पंचायत का पोदावली खुशी आंगनवाड़ी केन्द्र आने वाले बच्चों के साथ साथ अभिभावकों की भी खुशी का केन्द्र हैं। यहां के निवासी अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र में भेजने के लिए इच्छुक नहीं थे। लेकिन हिन्दुस्तान जिंक की खुशी परियोजना के संचालन के बाद निवासियों को अपने बच्चों को आगंनवाडी केन्द्र भेजने की समझाइश के बाद अब स्वयं अपने बच्चों को लेकर आगंनवाडी केन्द्र आते है। केन्द्र पर नियमित रूप से बच्चों का वजन लिया जाता है, साथ ही बच्चों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। अल्पाहार और पोषाहार से पूर्व बच्चों को हाथ धुलवाएं जाते है। इसमें हिन्दुस्तान जिंक के द्वारा जतन संस्था के माध्यम से खिलौना बैंक, शिक्षा बैंक, पोषाहार के लिए बर्तन, दरी पट्टी, सेनिटेशन किट उपलब्ध कराए गए है। केन्द्र की बच्चियां गिनती, अंग्रेजी के अक्षर और हिन्दी वर्णमाला सहित महिला एवं बालविकास दी गई किताबों मे रंगो को भर कर खुश नजर आती है। केन्द्र पर 31 बच्चों का में से 80 प्रतिशत उपस्थिति रहती है।
*राजसमंद। हिन्दुस्तान जिंक की खुशी परियोजना के संचालन के बाद पोदावली आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोशाहर का सेवन करते उपस्थित बच्चे-फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...