राजसमंद। गायत्री शक्तिपीठ परिसर में शिक्षाविद ब्रह्मलीन श्री मोहनलाल पालीवाल की स्मृति में पुरोहित परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन बुधवार को सुदामा चरित्र परिक्षित मोक्ष के साथ समारोह पूर्व हुआ। कथा में सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष के प्रसंगों की व्याख्या की गई। भगवताचार्य निशान्तकृष्ण शर्मा ने कहा कि परमात्मा की भक्ति सभी को नहीं मिलती। ये सारी चीजें हमें प्रयासों से प्राप्त होती है। परमात्मा की भक्ति उनकी कृपा से ही मिलती है। समापन के दौरान केसर कंकू माता गढ़वाड़ा, श्रीकृष्ण भण्डार अधिकारी सुधाकर शास्त्री, समाजसेवी फतहलाल पुरोहित, ब्राम्हण महासभा जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर जोशी सहित अन्य अतिथियों का अभिनन्दन किया गया।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...