राजसमंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् राजस्थान के चित्तौड़ प्रांत के कार्यकर्ताओ का प्रांत अभ्यास वर्ग राजसमंद में आयोजित किया जाएगा। परिषद के सह जिला संयोजक श्री गिरीश पालीवाल ने बताया कि इस बार चित्तौड़ प्रांत का अभ्यास वर्ग 15 से 18 जून तक राजसमंद के आलोक सीनियर सेकेण्डरी में आरंभ हुआ। जिसमें प्रदेश के 15 जिलो के जिला स्तर के कार्यकर्ता, ईकाई अध्यक्ष स्तर के कार्यकर्ता प्रक्षिक्षण प्राप्त करेंगे। वहीं राष्ट्रिय पदाधिकारी सहित पूरी प्रदेश की टीम रहेगी। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय ईकाई द्वारा व्यापाक तैयारियां की गेई। जिसमें सभी का आत्मीय सहयोग मिल रहा है।
पालीवाल वाणी-नानालाल जोशी
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...