गंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग गंगापुर...) अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी के अकांउंटेंट श्री मंगती लाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि अग्रवाल खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट गंगापुर सिटी के विगत दिवस हुए आठ ट्रस्टीयो में हुकम आर्य, कैलाश सरमथुरा, नवलबिहारी एडवोकेट, राजेश ठेकेदार, बजरंग लाल (शहर वाले), शंभू दयाल आर्य, राजकुमार महसवा, हरीश तुलारा के निर्वाचन के पश्चात 8 जून को पदाधिकारीयो के चुनाव अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी उपाध्यक्ष बाबूलाल कुनकटा, महामंत्री मंगतीलाल अकाउंटेंट की देखरेख में आठ ट्रस्टीयो की मौजूदगी में संपन्न हुए। जिसमे अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से राजकुमार महसवा, मंत्री हरीश तुलारा, व्यवस्थापक शंभू दयाल आर्य को निर्वाचित किया गया। सभी नवनिर्वाचित अग्रवाल खंडेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट के पदाधिकारीयो व सदस्यो को अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी के पदाधिकारीयो व सदस्यो ने बधाई व शुभकामनाए दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406