एप डाउनलोड करें

Rajasthan Family Suicide: पत्नी संग बच्चों को नहर में डुबोया, खुद ट्रेन से कटा, पड़ोसियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान Published by: Pushplata Updated Wed, 28 Feb 2024 11:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Rajasthan : राजस्थान के जोधपुर में सामूहिक खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। एक शख्स अपनी पत्नी और 2 बेटों को लेकर नहर में कूद गया। पत्नी और बच्चे तो डूब गए, लेकिन वह नहीं डूब पाया तो नहर से निकलकर ट्रेन के आगे कूद गया। पुलिस ने चारों के शव बरामद कर लिए हैं।

मृतक का शव तिवरी रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर मिला। उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की लाशें इंद्रोका गांव की नहर में जाली में फंसे मिले। पुलिस ने सामूहिक खुदकुशी का केस दर्ज करके सुसाइड करने के कारणों की तलाश शुरू कर दी है। चारों के शव मथुरादास अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

ग्रामीणों ने चारों को देखा था बाइक पर जाते हुए

वहीं पूछताछ में मृतक परिवार के पड़ोसियों ने मृतकों को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मथानिया थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह और ADCP नाजिम अली ने बताया कि मृतकों की पहचान कंवरलाल (28) पुत्र मदनलाल आचार्य, पूनम (26) पत्नी कंवरलाल और बेटों सौरभ (4) और भरत (7) के रूप में हुई।

पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया कि वह 2 दिन पहले कंवरलाल और पूनम के बीच झगड़ा हुआ था। मंगलवार सुबह वह तीनों को बाइक पर लेकर उन्हें ननिहाल में छोड़ने की बात कहकर घर से निकला था। चारों को लोगों ने गांव निकलते हुए भी देखा था, लेकिन कंवरलाल और उसका परिवार इतना खौफनाक दम उठाने जा रहा है, इसकी भनक तक किसी को नहीं थी।

नहर किनारे बच्चों के जूते और कपड़े पड़े मिले

थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार शाम को लोगों ने ट्रैक पर लाश देखी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश के पास एक फोन मिला। फोन के मालिक का पता लगाकर पुलिस गांव तिवरी पहुंची तो पता चला कि यह कंवरलाल का है। उन्होंने उसकी पत्नी और दोनों बेटों के बारे में पुलिस से पूछा तो उनकी तलाश शुरू की गई।

पुलिस को पूनम के मोबाइल नंबर की लोकेशन राजीव गांधी कैनाल के पास मिली। मौके पर पुलिस को कपड़े, जूते और मोबाइल मिले। इसके बाद नहर में तीनों की तलाश शुरू की तो शव बरादम हो गए, जिनकी शिनाख्त ग्रामीणों ने कंवरलाल की पत्नी पूनम और उसके दोनों बेटों के रूप में की। पुलिस ने शक जताया है कि परिवार ने प्लानिंग के तहत सुसाइड की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next