खांखला :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी खांखला के वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवराम पिता भैरा जी व्यास का कल दिनांक 30 जून 2023 को शुक्रवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनाक़ 1 जुलाई 2023 शनिवार को सुबह 8 : 00 बजे निज निवास ग्राम. खांखला से ग्राम. खांखला मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न होगा.
आप सर्वश्री चुन्नीलाल व्यास, मांगीलाल व्यास एवं स्वर्गीय अंबालाल व्यास, भूरालाल व्यास, लेहरूलाल व्यास के पूजनीय पिता जी थे. उक्त जानकारी युवा समाजसेवी श्री लेहरूलाल व्यास ने पालीवाल वाणी को दी.