जयपुर। राज्य सरकार ने प्रशासनिक सुधर विभाग ने आदेश जारी कर विभिन्न जिला स्तरीय समितियों में गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किए। जिला युवा खेल विभाग के लिए भाजपा जोधपुर देहात जिला मंत्री श्री महेश पालीवाल को राज्य सरकार ने गैर सरकारी सदस्य किया मनोनीत करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर छा गई। कई जगह पालीवाल समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फाटके फोड कर श्री महेश पालीवाल को आत्मीय बधाई दी।
श्री महेश पालीवाल के मनोनित होने पर सर्वश्री पालीवाल वाणी संवाददाता संजय पालीवाल, पालीवाल समाज कोणावटी चैराई, पालीवाल नवश्ुवक मंडल जोधपुर देहात, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मगसिंह भाटी, बाप प्रधान खुशवंत कंवर, हनुमान अमराणी, बाप सरपंच पूनम पालीवाल, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, शिब्बु खान, चंपालाल राईका, गिरधारी भील, हरि मांडपुरा, ओम जवड़ा, देवदत्त पालीवाल, संजय कुमार पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल,देवीलाल पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र आदि ने हार्दिक बधाई दी।
पालीवाल वाणी की नई पेशकश न्यूज रोज अपटेड
पालीवाल वाणी ब्यूरों से संजय पालीवाल