एप डाउनलोड करें

पालीवाल ब्राह्मण एकता दिवस पर नैनी बाई रो मायरो 5 अगस्त से पाली में

राजस्थान Published by: Sanjay Paliwal Updated Fri, 14 Jul 2017 08:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पाली (राज.)। पालीवाल समाज भावनगर गुजरात के समाजसेवी श्री जिज्ञेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि हमारे समाज काशी की तपो भूमी पाली (मारवाड़) में नैनी बाई रो मायरो दिनांक 5 से 7 अगस्त तक का आयोजन किया जा रहा है। जागो रे पालीवाल थाने रण भुमी पाली (मारवाड) पुकारे...भारत देश के वीर पालीवालो की कर्म भूमि पाली (मारवाड) राजस्थान मे रक्षाबंधन को समस्त पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा पालीवाल ब्राह्मण एकता दिवस में मनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस कदम से समूचे पालीवाल समाज ने ऐतिहासिक फैसले का पिछले साल स्वागत जोरदार तरीके से किया। इस वर्ष भी संपूर्ण पालीवाल बंधुओं ने भारत देश, विदेशों में बसे हुए समस्त पालीवाल बंधुओं से आग्रह किया है कि दिनांक 5 से 7 अगस्त तक पाली में आपका बेताबी से पाली इंतजार कर रही है। भारत देश के वीर पालीवालो की कर्म भूमि पाली (मारवाड) राजस्थान में रक्षाबंधन को पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान द्वारा अग्रसेन वाटीका पाली में पालीवाल ब्राह्मण एकता दिवस मनाने का अहम फैसला लिया है। भारत देश के समस्त पालीवाल का इंतजार कर रही है पाली (मारवाड) राजस्थान में आप से भी निवेदन है की पालीवाल होने के नाते आप भी अपने जिलो के भाइयो के साथ पधारे...पाली की धरती करे...पुकार एक व बार तो आओ मेरे लाल..श्री जिज्ञेश पालीवाल भावनगर, गुजरात, पालीवाल ब्राह्मण एकता दिवस पाली की धरती करे पुकार एक व बार तो आओ मेरे लाल... की पुकार सुन लों मेरे प्रिय भाईयों रक्षाबंधन पर एकसूत्र में अपनी ताकत का अहसास जरूर कराओं...आपकी एकता से ही पालीवाल एकता दिवस मनाया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान दिन-रात एक कर आयोजन को सफल बनाने के लिए पालीवाल बंधुओं को जाग्रृत कर पाली (मारवाड) में आने का सादर आमंत्रण, सोशल मीडिया एवं विभिन्न संगठनों के माध्यम से सूचना भेंजी जा रही है। जिनको सूचना प्राप्त नहीं हुई है वो सभी सूचना को आमंत्रण समझ कर अवश्य पधारें।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next