एप डाउनलोड करें

Weather Update today : बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर, अगले 12 घंटे बाद इन राज्यों में कहर बनेगी वर्षा

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Tue, 11 Oct 2022 11:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर से दक्षिणी भारत तक बारिश से जीना मुहाल हो गया है। उत्तराखंड में भी देर रात गरज के साथ तेज बारिश होने से तापमान काफी गिर गया है। हरियाणा और पंजाब में भी बारिश का दौर लगातार देखने को मिल रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन हिस्सों में अभी और होगी बारिश

11 अक्टूबर को दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। यूपी-बिहार से लेकर बंगाल, महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश देखने को मिल सकती है। बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क पर पानी भरने से लोगों को जाम का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।

राजधानी में बारिश ने तोड़े सब रिकॉर्ड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश ने सब रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। बीते तीन दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। दिल्ली में बारिश का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि बीते 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर, अक्टूबर में 28 मिमी बारिश होती रहती है। शहर में 2020, 2018 और 2017 में अक्टूबर के महीने में बारिश देखने को नहीं मिली थी।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराषअट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मणिपुर, मिजोरम, बंगाल, झारखंड, अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, पुडुचेरी, ओडिशा, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं राजधानी दिल्ली, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next