केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी जी को विप्र सेना द्वारा जयपुर में 19 मार्च 2023 को आयोजित होने जा रही ब्राह्मण समाज की सबसे विशाल आम सभा ब्राह्मण महापंचायत 2023 के लिए अपील की और यह कहा की यह आयोजन समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है!
आज निश्चित ही प्रत्येक विप्र सैनिक प्रत्येक ब्राह्मण बंधु को अत्यंत गर्व की अनुभूति होगी की ब्राह्मण समाज की सबसे विशाल आम सभा में विप्र कुल गौरव श्री नितिन जयराम गडकरी जी ने भी अपने ब्राह्मण होने के कर्तव्य को पूरा करते हुए ब्राह्मण महापंचायत में सभी को पहुंचने की अपील की। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया की इतने बड़े पद पर होने के बावजूद भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को वह बखूबी समझते हैं और युवाओं को यह संदेश दिया की अब नौकरी मांगने वाले नही अपितु नौकरी देने वाले बनो।
ब्राह्मण महापंचायत निश्चित ही ब्राह्मण समाज के इतिहास का केंद्र बिंदु बनेगी और 19 मार्च, 2023 को विद्याधर नागर स्टेडियम में उस स्वर्णिम अवसर का साक्षी होगा ब्राह्मण समाज का प्रत्येक बंधु।