एप डाउनलोड करें

एक दंपति के अमीर बनने के लालच ने दो महिलाओं की विभित्स हत्या

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 12 Oct 2022 08:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

तिरुवनंतपुरम : केरल के पथानामथिट्टा जिले में एक आपराधिक मास्टरमाइंड की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल और एक दंपति के अमीर बनने के लालच ने दो महिलाओं की विभित्स हत्या की ऐसी इबारत लिखी. यहां 11 अक्टूबर 2022 को पुलिस ने एक पारंपरिक उपचारक और हाइकू कवि भगवल सिंह और उनकी पत्नी लैला को दो महिलाओं की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. इन दोनों ने कथित रूप से मोहम्मद शफी उर्फ ​​रशीद की सलाह पर इन दोनों महिलाओं की हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक इस दंपति ने धन और समृद्धि की लाचक में ‘मानव बलि अनुष्ठान’ के तहत दोनों महिलाओं का कत्ल किया और फिर उनका मांसभक्षण किया. इस बेहद विभत्स हत्याकांड के पीछे का मास्टरमाइंड रशीद ही बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

68 वर्षीय भगवल सिंह की दूसरी पत्नी 59 वर्षीय लैला ने फेसबुक पर एक पोस्ट देखा, जिसमें ‘समृद्ध जीवन में रुचि रखने वालों’ को आमंत्रित किया गया था. इस दंपति उस पोस्ट में रुचि दिखाई और थोड़ी और जानकारी हासिल करने की कोशिश की. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रशीद ने फिर अपनी योजना को धीरे-धीरे अमल में लाना शुरू कर दिया. उनका यह घर दूसरे खाली घरों से घिरे बेहद एकांत स्थान पर स्थित था और अमीर बनने की लालच में अंधे हुए इस दंपति ने उसकी बात मान ली. पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि रशीद जब लैला के साथ यौन संबंध बना रहा था तब उसका पति सिंह वहीं ‘हाथ जोड़कर’ यह सब देख रहा था. इस दंपति के घर ऐसी ही कुछ और यात्राओं के बाद, रशीद ने कथित तौर पर उन दोनों को बताया कि उन्हें अमीर बनने के लिए ‘अपने पापों को धोना’ होगा और इसके लिए ‘मानव बलिदान’ की जरूरत होगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next