एप डाउनलोड करें

Railway Rule change : रेलवे ने बदला Lower berth का नियम सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में हुआ लागू

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Sun, 23 Apr 2023 05:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रेलवे ने अपने निचले सीट के बुकिंग के नियम में बदलाव कर दिया है। किसी भी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में अब निकले सीट की बुकिंग कुछ लोगों के लिए रिजर्व कर दी गई है. इस श्रेणी में अब अकेले या छोटे बच्चों को लेकर सफर करने वाले कोई भी बुजुर्ग या महिला सबसे पहले प्रायरिटी पर आएंगे.

निचले सीट का हकदार हर हाल में दिव्यांगजन होंगे. दिव्यांग जनों और उनके साथ सफर करने वाले लोगों को निचले शीट मुहैया कराने का नया नियम दिया गया है इसके तहत सीट बुक करने वाला दिव्यांगजन और उनके साथ सफर करने वाला अन्य यात्री निचले सीट का हकदार होगा. रेलवे ने 31 मार्च को जारी आदेश में यह स्पष्ट कर दिया है कि स्लीपर क्लास में 4 से 2 नीचे वाली और दो मध्य वाली तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों में 2 सीट एक निचली और एक मध्य वाली दोनों साथ में आरक्षित रहेंगी.

सामान्य लोगों को भी मिल जाएगा निचला सीट.

इसके अलावा अगर आपको निचली सीट चाहिए तो कभी भी ट्रेन में बुकिंग करने के लिए यात्रा से कुछ समय पहले टिकट बुकिंग का चुनाव करें जिस समय सीटें ज्यादा खाली रहती हैं और आईआरसीटीसी में टिकट बुक करने समय  टर्म्स एंड कंडीशन के ऊपर वाला एक और चेक मार्क होता है जिसमें लिखा हुआ रहता है कि टिकट है तभी बुक करें जब दिए गए आदेश अनुसार उपलब्ध हूं उसे भी चेक जरूर करें.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next