चाईबासा नगर.
चाईबासा नगर के करणी मंदिर के समीप आज कुछ गरीब परिवार अस्थायी रूप से ठहरे हुए दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार, 5 नवंबर को चाईबासा नगर के श्रद्धालु पारंपरिक रूप से पूर्णिया स्नान के लिए प्रस्थान करते हैं और स्नान के उपरांत दान-पुण्य का कार्य करते हैं।
इसी धार्मिक और सामाजिक भावना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्री दुवारिका शर्मा ने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए एक सराहनीय पहल की। उन्होंने देर रात 11:30 बजे स्वयं पहुंचकर वहां मौजूद गरीब परिवारों को रात्रि विश्राम के लिए तिरपाल (प्लास्टिक शीट) प्रदान किए, ताकि वे ठंड और असुविधा से सुरक्षित रह सकें और उनकी रात शांतिपूर्वक बीत सके।
श्री दुवारिका शर्मा ने कहा : यह सेवा कार्य सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले वर्ष से यह प्रयास रहेगा कि ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए अस्थायी टेंट हाउस की व्यवस्था की जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक और सुरक्षित रूप से रात्रि गुजार सकें।
स्थानीय नागरिकों ने दुवारिका शर्मा के इस मानवीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाजसेवा का प्रेरणादायक उदाहरण बताया।